सरकारी नौकरी की तैयारी वाले ध्यान दें! इन विभागों में निकली भर्ती




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 जून, 2019।  सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में जुटे युवाओं के लिए यहां लेटेस्ट अपडेट्स मिलेंगे। यहां आप जान पाएंगे कौन से विभाग में वैकेंसी निकली है। 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी के भरपूर मौके हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्तियां कुल 1624 पदों पर हो रही है। ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू हो रहा है। आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2019 को खत्म होगी।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में असिस्टेंट की भूमिका के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। रजिस्ट्रेशन बंद होने की अंतिम तिथि 25 जून है। EPFO द्वारा लगभग 280 वैकेंसी निकाली गई है। पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु 25 जून से 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी, जयपुर ने क्लिनिकल ​​और नॉन-क्लिनिकल सब्जेक्ट्स में मेडिकल टीचर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 24 जून 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।