श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ कस्बे में उठा धूल का गुब्बार जो देखते देखते शहर पर छा गया। आमजन को इससे खासी परेशानी हुई। बाजार और मार्गें में अंधेरा सा छा गया। एकबारगी तो धूलभरी आँधी से शहर थम सा गया। क्षेत्र जहां गर्मी की मार झेल रहा था वहीं आज शाम को आई आंधी ने कोड में खाज का काम किया। उड़ने वाली धूल ने जहाँ आमजन को परेशान किया साथ ही अस्थमा पीड़ितों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। घरों में महिलाओं को आंधी से काफी परेशानी हुई। हर गली -मोहल्ले में आंधी आते देख खेलते बच्चे चिल्लाएं’ भागो रे भागो! आंधी आगी”।