May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। शुक्रवार को राजस्थान में रिकॉर्ड टीकाकरण दिवस रहा और राज्यभर में 9 लाख टीके लगे। बीकानेर जिले एक दिन में 32140 टीके लगाए गए वहीं श्रीडूंगरगढ़ में 4580 टीके लगाए गए कुल 31 केंद्रों पर। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना ग्राफ 8 एक्टिव केस पर है व दो दिन पूर्व भी एक संक्रमित सामने आया। जिले में शुक्रवार को 1941 जांचों में 4 संक्रमित सामने आए व 72 एक्टिव केस है। आज को आई पहली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 3 संक्रमित सामने आएं है। बता देवें डेल्टा प्लस वेरियंट का राज्य का पहला केस बीकानेर में मिला है। देश में इस खतरनाक माने जा रहें वेरियंट के 42 मामले सामने आ चुके है। ये म्यूटेंट ब्रिटेन व अमेरिका में तबाही मचा रहा है व सरकारों द्वारा गाइडलाइन की पालना की समझाइश लगातार की जा रही है। बता देवें आज बिना ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के श्रीडूंगरगढ़ सीएससी व यूपीएचसी में टीके लगाए जा रहें है। क्षेत्र के सभी युवा टीकाकरण में भाग लेवें।

कोरोना सहित शिक्षा, भर्तियों की सभी जरूरी खबरों के साथ क्षेत्र की राजनीतिक व आपराधिक खबरों से जुड़ने के लिए जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!