April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2021। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर रसद विभाग की टीम ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बायो डीजल पम्प को सीज किया है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बायो डीजल पम्प के संचालन की सूचना को गम्भीरता से लिया गया और औचक कार्रवाई करते हुए सेरूणा से 3 किलोमीटर आगे स्थित मरुधरा फिलिंग स्टेशन को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पम्प बिना एनओसी और अनुमति के संचालित होना पाया गया। इस कारण इसे सीज करते हुए यथास्थिति रखने के लिए पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसिंग यूनिट के लॉक होने के कारण बुधवार को सैंपल की कार्रवाई नहीं की जा सकी। इस कारण पम्प संचालक को तलब किया गया है। पंप संचालक के उपस्थित होने पर सैंपल लेकर लैबोरेट्री में जांच के लिए भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीना तथा प्रवर्तन निरीक्षक सुनील धायल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!