सोशल मीडिया कॉमेडियन ने खाई हवालात की हवा, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दो जनों को किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव ऊपनी में युवक का अपहरण कर ढाणी में ले जाकर मारपीट करने के दो आरोपियों को थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने हवालात की हवा खिलाई। शिवराण ने बताया कि आरोपी शंकर और राजेश पुत्र रामचन्द्र जाट को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 11 जून को दर्ज मामले में राकेश पुत्र भगवानाराम जाट ने दोनों पर अपहरण कर ढाणी में ले जाकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। बता देवें दोनों युवक सोशल मीडिया पर कॉमेडियन के रूप में जाने जाते है। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों को।