October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2024। तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़ में कल गुरूवार को नि:शुल्क हड्डी रोग जांच व परामर्श शिविर लगाया जाएगा। शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बंसल अपनी सेवाएं देंगे। संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर में रोगियों की कम्प्युटराईज्ड मशीन द्वारा हड्डियों की कमजोरी की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी। गांधी ने बताया कि शिविर का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। इसमें जो रोगी कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, या कैल्सियम की कमी, ऑटियोपोसिस से जूझ रहें है वे शिविर में नि:शुल्क सेवाओं का लाभ ले सकते है। जागरूक पाठक ये समाचार अपने आस पास के हड्डी रोगों से जूझ रहें रोगी तक जरूर पहुंचाए जिससे वे शिविर का लाभ ले सकें।

error: Content is protected !!