September 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2024। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को उपखंड कार्यालय सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मित्तल ने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को विकेंड में अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करवाने व रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मित्तल ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण करने, अधीन कार्यालयों का निरीक्षण करने, जिला अधिकारियों व सीएमओ से प्राप्त स्टार प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने, कार्यालय के समय की पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में बिग्गा में जर्जरावस्था में मिले पशु चिकित्सालय की मरम्मत के लिए उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए वहीं शिक्षा विभाग को निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में सुधार करने की बात कही। मित्तल ने पेयजल समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के पूरे प्रयास करने की बात विभागीय अधिकारियों से कही। वहीं सोनियासर शिवदानसिंह की पेयजल समस्या का तुरंत करने निस्तारण करने, अवैध बिजली कनेक्शन के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालिका प्रशासन को शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने व शहरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। राजस्व विभाग को भी परिवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!