श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। सभी स्थानों पर रखरखाव कार्य के लिए जब बिजली विभाग बिजली कटौती की सूचना जारी करता है तो डिजिटलीकरण करने में जुटें सरकारी विभाग स्वयंभू क्यों बन बैठे है.? ये कहना है आज पोस्ट ऑफिस में आए जमाकर्ताओं का और जरूरत के समय रुपए निकलवाने आए आम नागरिक का। इस भीषण गर्मी में पोस्ट ऑफिस का नेट शनिवार दोपहर से बंद है और कभी कर्मचारी नहीं, कभी नेट नहीं चलने से चक्कर लगाते लोगों से पेनल्टी वसूल करने को विभाग तैयार है। श्रीडूंगरगढ़ में कोई अधिकारी या जनप्रीतिनिधि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत नहीं है और आमजन क्षेत्र में स्वयंभू बने केंद्र सरकार के इन विभागों की लापरवाही भुगत रहा है। पीड़ितों का कहना है कि जिलाप्रशासन बीएसएनएल को भी पांबद कर जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दें। चार दिन से भीड़ पोस्ट ऑफिस में लगी है, दो दिन पूर्व ये बैकों में थी और तीन दिन पहले तहसील कार्यालय में नेट बंद था। कुछ दिन पूर्व ग्रामीण बैंकों में नेट बंद था। लगातार विभाग में आम जन फोन करते है और जवाब मिलता है की रखरखाव कार्य चल रहा है। ये बीएसएनएल का नेटवर्क भी आम नागरिकों के जान की आफत बन गया है। डिजिटलीकरण की होड़ में बीएसएनएल को भी संवेदनशील होकर जनहित में सूचना साझा करनी चाहिए और जनता व सम्बंधित विभाग को भी सूचना दी जानी चाहिए। जिससे पूर्व सूचना हो कि नेट बंद रहेगा तो आमजन को राहत मिल सकेगी। बैंकों में सर्वर डाउन होने पर गांवो से भी ग्रामीण कई कई बार चक्कर लगाते है।
बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आमजन के हित में जनता के साथ खड़ा है और स्वयंभू विभागों के अधिकारियों के कानों तक आहत जनता की पुकार पहुंचाने को प्रतिबद्ध भी है।