श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित आस-पास की तहसीलें, जिलों में रहने वाले एवं इस वर्ष 10वीं की परीक्षा देकर अपने परिणाम का इंतजार करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर क्षेत्र के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान भारती निकेतन समूह से निकल कर आ रही है। यहां भारती कैरियर इंस्टीट्यूट के माध्यम से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 10वीं का परिणाम आने के साथ ही अपने भविष्य को सुरक्षित एवं सुनहरा बनाने के मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि अपने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी के कारण सामान्यता यही देखने को मिल रहा है कि बच्चे एवं अभिभावक 12वीं, ग्रेज्युएशन के बाद कैरीयर और नौकरी के प्रति गंभीर होते है लेकिन भारती कैरियर इंस्टीट्यूट इस संबध में बच्चों व अभिभावकों को जागरूक कर कक्षा 11 के साथ ही बच्चों को कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषय के अनुसार ही भविष्य में उच्च पदों की नौकरियां सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में विशेष समर-क्लासेज शुरू किए गए है। जिनमें प्रवेश लेकर 11वीं में आने वाले बच्चे अपने विषय को चुन कर नौकरियों की तैयारी व अपनी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण लेना शुरू कर सकेगें। ये क्लासेज आगामी 17 मई से शुरू होगी एवं हिंदी एवं इंग्लिश दोनों मीडियम में सभी विषयों के विद्यार्थी अपना पंजीयन करवा सकेगें। समर क्लासेज के लिए भारती निकेतन स्कूल में प्रवेश की बाध्यता नहीं रहेगी एवं कहीं भी अध्ययनरत विद्यार्थी इन समर क्लासेज में अपना पंजीयन करवा कर क्लासेज में शामिल हो सकेंगे। इन क्लासेज में बच्चों को एक ही फीस में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने का मौका मिल सकेगा।
विषयवार मिलेगा विशेष तैयारियों का मौका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इन समर क्लासेज में 10वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार 11वीं में विषय चुनने के हिसाब से विशेष कक्षाओं में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक स्वामी ने बताया कि दसवीं के बाद 11वीं में कला विषय का चयन करने वाले बच्चों के लिए Pre-DLED(BSTC), MAT/SAT, CET, Police, army, SSC, UPSE, RPSE आदि के फाउंडेशन बैच शुरू किए जाएंगें। इसी प्रकार दसवीं के बाद 11वीं में वाणिज्य विषय चुनने वाले बच्चों के लिए IBPS(Bank), CPT(CA फांउडेशन), जूनियर एकांउटेंट, CET, LDC के फांउडेशन क्लासेज करवाई जाएगी। साथ ही दसवीं के बाद 11वीं में विज्ञान व कृषि विज्ञान विषय लेने वाले बच्चों के लिए NDA, Navy, Airforce, Defence, NEET, JEE, ICAR, BHU की विशेष तैयारी नियमित करवाई जाएगी। इनके अलावा 11वीं के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को इन समर क्लासेज में NTSE, STSE, NCET, BSTC, PTET, SSC की विशेष तैयारियां करवायी जाएगी एवं इन सभी नौकरियों के लिए बेस लेवल तैयारियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
छोटी उम्र में बड़ा अधिकारी बनने का सपना होगा साकार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती कैरियर इंस्टीट्यूट के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को छोटी उम्र में बड़ा अधिकारी बनने का सपना साकार करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों में ही चयन कर विशेष भारती आफिसर एकेडमी में तैयारी करवाई जाएगी। इसमें प्रवेश लेने वाले बच्चों को 11वीं से ही IAS, RAS, Legal officer, CDS, NDA, SSC-CGL, Bank Officer के लिए तैयारी करवाई जाएगी व विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन क्लासेज में पंजीयन करवाने एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी या उनके अभिभावक 7014444381, 9829248425 पर सम्पर्क कर सकते है।