श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज मात्र 120 डोज एक स्थान पीएचसी दुलचासर में ऑन स्पिट रजिस्ट्रेशन द्वारा लगाई जाएगी। सोमवार को क्षेत्र में 4 स्थानों पर ही वैक्सीन लगाई गई थी व आज एक स्थान पर। बीकानेर में सोमवार को 498 सैम्पल में कोई संक्रमित सामने नहीं आया। श्रीडूंगरगढ़ में 3 एक्टिव केस है और कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के लिए एहतियात बरतें और सभी मास्क का प्रयोग अवश्य करें।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]