श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2021। काेराेना के कारण क्षेत्र में नाैंवी जिंदगी शुक्रवार रात काे समाप्त हाे गई है। क्षेत्र के गांव बाना की चंदादेवी जाट गत 22 अप्रैल काे संक्रमित रिपाेर्ट हुई थी एवं उसके बाद से ही लगातार स्वास्थ्य में कमी आ रही थी। गत शनिवार काे तबीयत बिगड़ने पर उनकाे बीकानेर ले जाया गया। जहां दाैराने इलाज शुक्रवार शाम काे उनका निधन हाे गया। इससे पूर्व काेराेना के कारण गावं हेमासर, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़, इंदपालसर हिरावतान में एक एक व गांव सुरजनसर व माेमासर में दाे दाे माैतें हाे चुकी है। गांव बाना में अन्य कई लाेग संक्रमित भी सामने आए है एवं बड़ी संख्या में ऐसे लाेग भी है जिन्हें बुखार की शिकायत है लेकिन उनकी जांचें नहीं हुई है।
Leave a Reply