केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का श्रीडूंगरगढ दौरा, कोरोना से बचाव के सुझाव दिए, की कई घोषणाऐं।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 मार्च 2020। बीकानेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज श्रीडूंगरगढ पहुंचे और नागरिकों को कोरोना से सावचेत रहने की बात कहते हुए एहतिहात बरतने को कहा। उन्होनें कहाकि अभिवादन के लिए हाथ मिलाने की जगह हमारी संस्कृति के अनुरूप नमस्ते को अपनाने से दुनिया में स्वच्छता फैल रही है और खतरनाक रोगों को फैलने से रोका जा सकता है। अर्जुनराम ने ग्रामीणों से नमस्ते की परम्परा को अपनाने की अपील की। मंत्री ने नमस्ते का वैज्ञानिक महत्व व ज्योतिषय महत्व भी बताया। अर्जुनराम भोजास गांव में लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। अर्जुनराम ने ग्रामीणों की मांग पर बेनिसर ग्राम पंचायत के गांव भोजास को सेरूणा थाने से श्रीडूंगरगढ थाने में शीघ्र जुड़वाने का आश्वासन दिया। मेघवाल ने गांव भोजास में 20 लाख के निर्माण कार्य करवाने की स्वीकृति देते हुए बेनिसर रेलवे स्टेशन पर भोजास नाम जुड़वाने का आश्वासन भी दिया। बीकानेर महापौर सुशीला कंवर, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, बेनिसर सरपंच पार्वती गोदारा, रामगोपाल सुथार, रामेश्वरलाल पारीक, कुंभनाथ सिद्ध, रविशेखर मेघवाल, छैलुसिंह शेखावत भी उपस्थित थे। युवा मोर्चा के देहात अध्यक्ष ओशो जिज्ञासु सिद्ध, युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां, श्रीडूंगरगढ देहात मंण्डल अध्यक्ष जगदीश स्वामी सहित युवा विकास मंडल भोजास की पूरी टीम ने मंत्री का स्वागत में किया व कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला। श्रीडूंगरगढ से भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, विनोद गिरी गुँसाई, शिव स्वामी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बेनिसर बस स्टेण्ड पर भी सागरराम, मोहनलाल मेघवाल ने भी मंत्री का स्वागत किया। भोजास के ग्रामीण मालसिंह, विजयसिंह, कालूराम नायक, हुणताराम मेघवाल, हड़मानसिंह, मदनसिंह, सीताराम, सांवरसिंह, रामचंद्र, मघाराम नाई सहित अनेक ग्रामीणों ने मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया। गोवर्धन सिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार जताया।
मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन सौंप कर रेलसुविधाओं के विस्तार की मांग की
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। रेल सेवा संघर्ष समिति ने मंत्री अर्जुनराम को भोजास में ज्ञापन सौंप कर बीकानेर से जयपुर इण्टरसिटी रेलासेवा प्रारम्भ करने की मांग की। समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने कहा कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ वाया रतनगढ़ चुरू कोई रेलसेवा नहीं है जिससे जयपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अर्जुनराम ने इस और प्रयास करने का आश्वासन दिया।