


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मार्च 2020। 4 दिन से लापता राहुल सिद्ध आज जोधपुर में मिल गया है। राहुल अपने गांव हँसेरा से नोखा अपने स्कूल के लिए निकला था परंतु वह स्कूल नहीं पहुंचा ना ही घर पहुंचा। राहुल किसी तरह जोधपुर पहुंच गया और रेलवे पुलिस ने बालक को जय भीम शिक्षण संस्थान में संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन तक पहुंचा दिया। हेल्प लाइन वालों ने बच्चे की कॉउंसलिंग की तो बच्चे ने स्कूल के भय से आगे निकल जाना बताया। राहुल के दादा दाननाथ सिद्ध, हेतराम आचार्य उसे घर लिवाने जोधपुर पहुंच गए व बच्चे को लेकर अब घर के लिए रवाना हो रहे है। राहुल के सभी परिजनों व रिश्तेदारों ने उसे ढूंढने में रात दिन एक कर दिए थे। परिजनों ने सभी सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट करवाने के साथ ही पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
माँ ने चार दिन में मनाई सैकड़ों मनोत्तियाँ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पिछले चार दिनों में राहुल की माँ ने रोरोकर बुरा हाल कर लिया और एक निवाला गले से नीचे नहीं उतारा। मां सुमित्रा ने सभी देवताओं की मनोत्तियाँ मनाई और उसकी हालत देख गांव की महिलाएं उनके पास ही रही व सांत्वना देती रही। कल शाम जोधपुर से फोन आने पर पिता रामनाथ सिद्ध ने घर पर उसके मिलने की सूचना दी तो राहुल की माता औऱ छोटी बहन मोनिका खुशी से झूम उठी। सुमित्रा ने भगवान का धन्यवाद देते हुए प्रसाद भोग लगाया।
