श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 14 मार्च 2020। आज शहर में अनूठा आयोजन हो रहा है। धर्म के साथ सौहार्द का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम शाम 7 बजे बिग्गा बास गणेश मंदिर के पास प्रारंभ हो जाएगा। व्यापारियों द्वारा सभी शहरवासियों को इसमें आमंत्रित किया गया है। सुंदरकांड का पाठ प्रसिद्ध वाचक मनोज मारू करेंगे। इस होली स्नेह मिलन से धर्म के साथ सद्भाव का विकास करने की एक नयी परिपाटी कस्बे में प्रारम्भ हो रही है। इस आयोजन को लेकर बाजार में खासा उत्साह है।