


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। भारत की आत्मा गांवों में बसती है और आज गांवों में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। ग्रामीण जनता इसे सफल बनाने में जुटी है और श्रीडूंगरगढ़ की 50 ग्राम पंचायतों में दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। क्षेत्र में 3 बजे तक 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है और तीन बजे तक 93826 मतदाताओं ने अभी तक अपना मत प्रयोग कर लिया है। सर्वाधिक मतदान गांव लिखमीसर दिखणादा में हुआ है जहां पर तीन में एक बुथ में 92.54 प्रतिशत मतदान हो चुका है। क्षेत्र में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान 24 बूथों पर हो गया है। इसी प्रकार सबसे कम गांव कुनपालसर के बूथ नम्बर 122 में 37.12 प्रतिशत ही हो पाया है। क्षेत्र में 50 प्रतिशत से भी कम मतदान वाले 23 बूथ है। आईए देखें लोकतंत्र के इस महापर्व की चुनिंदा फोटो।





