April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। ग्राम पंचायत चुनाव में 5 बजे तक 79.53 प्रतिशत मतदान हो गया व अभी भी बड़ी पंचायतों में लम्बी लाइने लगी हुई है। 5 बजे बूथों के बाहर के गेट बंद किये गए जिससे अंदर जो मतदाता है वही मतदान कर सकें। 5 बजते देख की मतदाता दौड़ कर बूथ के अंदर भी पहुंचे। 24 बूथों में मतदान समाप्त हो चुका है व 138 बूथों पर अभी मतदान जारी है। मतदान जहां ग्राम पंचायत मतदान पूरे हो गए है उनके परिणाम जल्द जारी होने वाले है और सरपंच के नाम की घोषणा भी परिणाम के साथ हो जाएगी। मतदान ईवीएम मशीनों से हुआ है। सरपंच की मतगणना के बाद वार्ड पंचो के मतपत्रों की गणना की जाएगी। 5 बजे तक
ग्राम पंचायत जालबसर में 90 प्रतिशत, जैसलसर में 93 प्रतिशत, इंदपालसर सांखलान में 90.52 प्रतिशत मतदान हुआ, ग्राम पंचायत ऊपनी में 93.98 प्रतिशत मतदान हुआ, ग्राम पंचायत लिखमादेसर में सर्वाधिक 95.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ग्रामीणों ने जम कर मतदान का प्रयोग किया और सभी ग्राम पंचायतों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत पूंदलसर में 5 बजे बाद अपने मतदान की बारी का इंतजार करते ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जोधासर में 5 बजे के बाद लगाया ताला, जो अंदर है वे ही करेंगे मतदान।

सूडसर पंचायत में पूरा पैनल निर्विरोध

सरपंच व वार्ड पंचों को जीत का प्रमाण पत्र मिला

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020 श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की सूडसर ग्राम पंचायत का पैनल निर्विरोध चुना गया है और रिटर्निंग अधिकारी ने इसकी शाम पांच बजे बाद अधिकृत घोषणा करते हुए सरपंच समेत सभी पंचों को निर्विरोध निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र जारी किए गए। सूडसर के रिटर्निंग अधिकारी जंगशेर मोहम्मद ने बताया कि सूडसर ग्राम पंचायत में सरपंच ममता देवी मेघवाल निर्विरोध सरपंच चुनी गईं है और इसी प्रकार पंचायत में पांच वार्डपंच भी निर्विरोध चुने गए है। वार्ड संख्या 1 से दुलाराम भादू, वार्ड संख्या 2 से शारदा देवी भादू, वार्ड संख्या 3 से शारदा देवी मेघवाल, वार्ड संख्या 4 से भगवानाराम भादू और वार्ड संख्या पांच से दुर्गाराम भादू वार्डपंच होंगे। शुक्रवार को मतदान समय की समाप्ति के पश्चात सभी निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन विभाग द्वारा अधिकृत रूप से प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके बाद ग्रामीणों ने खुशी इजहार करते हुए डीजे के साथ जीत का जश्न मनाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सूडसर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने खुशी इजहार करते हुए डीजे के साथ जीत का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!