


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। क्षेत्र के ग्रामीणों में अपने अपने सरपंच चुनने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वोटिंग शुरू होने के शुरूआत चार घंटों में 31.98 प्रतिशत मतदान हो गया है। शाम पांच बजे तक मतदान चलना है ऐसे में मतदान 80 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्षेत्र में 12 बजे तक कुल 49022 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। सर्वाधिक गांव जोधसर के बूथ संख्या 12 में 65.31 प्रतिशत एवं सबसे कम गांव सोनियासर शिवदानसिंह के बूथ संख्या 128 में 17.98 प्रतिशत हुआ है। प्रत्याशी भी अब चुन चुन कर मतदाताओं को अपने अपने वोटरों को मतदान के लिए ला रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत धनेरू में चुनाव मेले में मतदान करने पहुंचे ग्रामीण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में 80 वर्षीय चुनाराम प्रजापत पुत्रों के साथ मतदान करने आएं।
