नन्हें बालक को तलाश अपनो की, करें आप सभी मदद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। कालूबास में एक नन्हा बालक मिला है जिसकी उम्र करीब दो ढाई वर्ष है उसे अपनो की तलाश है। नेमिचंद चौधरी ने बताया कि कालूबास वार्ड 3 में सीताराम ठाकुरजी मंदिर के पास उनके घर के निकट बालक मिला। बालक अकेला था और उससे पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं पाया है। चौधरी ने बताया कि आस पास की गलियों के सभी घरों में बालक के बारे में जानकारी की गई परंतु कोई नहीं पहचान रहा है। चौधरी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठक में से अगर कोई इस बालक को पहचानता हो तो वह 91 97117 49042 पर संपर्क कर सूचना करें। चौधरी का परिवार व आस पास के लोग करीब 2 घंटे से बालक की देखरेख कर रहें है।