घर से निकली विवाहिता लौटी, पांच दिन बाद रूपए गहने लेकर फिर हुई लापता, युवक पर भगाने का आरोप।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। एक विवाहिता घर से लापता हो गई व पुलिस की मदद से उसे ढूंढ कर लाया गया तो दुबारा ऐसा नहीं करने का समझौता करते हुए अपने पति के साथ चली गई और पांच दिन बाद ही रूपए गहने लेकर पुनः अपने घर से लापता हो गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 30 वर्षीय संतोष मेघवाल पुत्र बुधाराम निवासी धीरदेसर चोटियान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी संपतदेवी 25 अप्रैल को घर से निकल गई थी जिसे पुलिस की मदद से 11 मई को तलाश किया गया। समझौते के बाद पति के साथ चली गई व 16 मई की रात्रि जब खाना खाकर पति पत्नी सो गए तो रात 12 बजे नींद खुलने पर पति उठा तो पत्नी घर में नहीं थी। घर की तलाशी ली तो पाया संदूक से पत्नी घर में रखी नगदी करीब डेढ़ लाख रूपए व सोने चांदी के गहने चोरी करके चली गई। पार्थी ने इसी गांव के पूनमचंद पुत्र मानाराम मेघवाल पर संपत देवी को बहला फुसला कर भगाने का आरोप लगाया है।