रसद विभाग के दावे खोखले, गांवो में नहीं पहुंचा आत्मनिर्भर भारत योजना का राशन, उपखंड अधिकारी के निरीक्षण में हुवा खुलासा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2020। लॉकडाउन के दौरान बीपीएल, अंत्योदय, खाद्यसुरक्षा आदि में चयनित लोगो को तो राशन दे दिया जा रहा था परन्तु सामान्य परिवारों में राशन के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे नागरिकों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत पंजीयन करवाया और रसद विभाग को राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। रसद विभाग द्वारा 15 से 17 जून तक राशन वितरण कर देने का दावा भी कर दिया गया। पर सारे दावे हवा हो गए जब बुधवार को उपखंड अधिकारी ने राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में सोमवार से बुधवार तक आत्म निर्भर भारत योजना का राशन गेंहू व चने प्रति व्यक्ति 10 किलो व 2 किलो सामान्य परिवारों को वितरण होना था। परन्तु उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल राशन वितरण जांच पर निकले तो पाया रसद विभाग द्वारा अभी तक गांवो में राशन पहुंचाया ही नही गया है। न्योल अपने दौरे में सालासर, पुनदलसर पहुंचे तो ग्रामीणों ने राशन नहीं मिलने की जानकारी दी और राशन डीलर ने राशन नहीं आने की बात कही। इनके अलावा गांव हेमासर, जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर में वितरण सामान्य रहा। न्योल ने राशन स्टॉक, ओर वितरण प्रणाली की जांच करते हुए डीलरों को नियमित राशन वितरण के निर्देश दिए। वहीं न्योल ने बीकानेर रसद अधिकारी को गांवो में तुरंत राशन पहुंचाने की बात कही जिससे गांवो में राशन वितरण करवाया जा सके। इन 2 गांवों के अलावा भी गांव धोलिया सहित कई गांवों में अभी तक राशन पहुंचा ही नहीं है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवों में राशन वितरण जांच की गई तो उपखंड अधिकारी को डीलरों ने अभी राशन नहीं पहुंचने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान्य परिवारों को वितरण किया जाने वाला गेंहू पहुंचा ही नहीं गांवो में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभिन्न गांवों में राशन डीलर के स्टॉक की जांच की गई।