श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2020। बीकानेर में एक बार फिर आज छह नए कोरोना पॉजीटिव आये वहीं एक नए जान भी गंवाई। पॉजिटिव में एक छत्तरगढ़ और पांच बीकानेर शहर से बताये जा रहे हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 145 हो गया है। कोरोना से जिले में 48 घंटे में दूसरी मौत भी आज बीकानेर में हो गयी है। कोरोना पॉजिटिव मृतक मरीज हालांकि केंसर पीड़ित था और कोतवाली क्षेत्र के रामपुरिया कॉलेज का वांशिदा था। इसकी देर रात तबीयत बिगडऩे पर इसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 42 वर्षीय इस युवक की कोरोना जांच करवाई गई। जिसकी अभी रिपोर्ट आई जिसमें यह पॉजिटिव आया। इसकी मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। इससे पहले मंगलवार को भी कोरोना से एक मौत और छह पॉजीटिव का आंकड़ा रहा था।