


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 अप्रेल 2020। महिला सरपंच की कुर्सी पर उसके पति को बैठा पाया गया तो तुरंत प्रभाव से सरपंच को निलंबित कर भविष्य में पंचयात के किसी कार्य में भाग नहीं लेने के आदेश दिए गए है। पंचायत राज विभाग ने ये एक्शन लिया और सरपंच को निलंबित के आदेश शुक्रवार को दिए। ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभाग ने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए नागौर के एक महिला सरपंच लीना को निलंबित कर दिया है। पंचायत समिति कुचामनसिटी की ग्राम पंचायत पलाड़ा का है मामला। कोरोना आपदा में सरपंच पति भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सरपंच सीट पर बैठा पाया गया। जिसके चलते जांच करवाई गई। जांच में सरपंच ने अपने पति पर कोई कार्यवाही नही की तो विभाग ने सरपंच लीना को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।।साथ ही भविष्य में पंचायत के किसी कार्य मे भाग नही लेने के स्पष्ट आदेश जारी किए। इस निलंबन का अनुमोदन विशिष्ट शासन सचिव व निदेशक पंचायत राज विभाग ने 10 अप्रेल को किया।