श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अप्रेल 2020। प्रदेश में लॉकडाउन के बीच गरीबों को भोजन या राशन बांटने की फ़ोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर सरकार ने रोक लगा दी है। गरीबों को खाना या राशन देते हुए फ़ोटो वीडियो लेकर खुद का प्रचार करने वालों के ख़िलाफ़ अब कार्रवाई होगी। झुंझुनू सहित कुछ जिलों में पहले ही इस पर रोक लगा दी गई थी। अब सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में इसे लागू कर दिया है। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद कई जगहों पर गरीबों को राशन और पका हुआ भोजन बांटने की तस्वीरें और वीडियो कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। मीडिया में भी इस तरह के फोटो वीडियो भेजने वालों की बाढ़ सी आ गई थी।
कस्बे से भी उठी थी मांग
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। पूरे प्रदेश सहित कस्बे में भी यह मांग उठी थी कि गरीबों को राशन व भोजन देते समय फोटो वीडियो नहीं बनाने का आदेश दिया जाए। जागरूक नागरिक बिमल चोरड़िया ने भी राज्य सरकार व जिलाकलेक्टर को ई-मेल कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। चोरड़िया ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने पर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया है।
Leave a Reply