श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 अप्रेल 2020। पीबीएम भर्ती चुरू के पांच और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है और वे अब अपने घरों को लौट जाएंगे। ज्ञात रहें की पीबीएम में पहले भी चुरू के पांच मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है। चुरू से संभाग मुख्यालय बीकानेर लाए गये इन मरीजों की रिपोर्ट कल देर रात को निगेटिव आई और इसकी सूचना चुरू सीएमएचओ को देकर इन पांचों को घर भेजा जाएगा। बता दें इससे पहले चुरू जिले के पांच पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गए है, यानी कि चुरू जिले के दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार पीबीएम अस्पताल में चल रहा था जो कि सभी स्वस्थ्य हो गए है। बीकानेर के डॉक्टर्स के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]