श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा के सरपंच जसवीर सारण आज ग्रामीणों के साथ उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी के दफ्तर पहुंचे। सारण ने अधिकारी को ज्ञापन देते हुए गांव बिग्गा की विद्युत समस्या से अवगत करवाया। सारण ने बताया कि गांव में एक माह से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि गांव में दिनभर बिजली कटौती होती है और फिर बिजली को ट्रिपिंग करवाते है जिससे ग्रामीणों के बिजली उपकरण जल जाते है तथा सरकारी ट्यूबवेल की मोटर जल जाती है। सारण ने उपखंड अधिकारी से समस्या का समाधान करने की मांग की है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने बिग्गा गांव को बिग्गा जीएसएस से जोड़ने व बिग्गा में नया 33 केवी जीएसएस बनाए जाने की मांग की है जिससे सातलेरा जीएसएस का भार कम हो सके। सारण के साथ आरएलपी नेता विवेक माचरा व पार्षद रामसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहें।