May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। जिले में कोलायत क्षेत्र को नया ट्रोमा मिलने से वहां नागरिक खुशियां मना रहे है और लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नागरिकों में मायूसी छाई हुई है। आज सोशल मीडिया पर युवा स्थानीय नेताओं, प्रशासन के अपर्याप्त प्रयासों व सरकार की अनदेखी पर अपना रोष प्रकट कर रहें है। आरएलपी नेता विवेक माचरा ने अपने चिर परिचित अंदाज में रोष प्रकट करते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के युवा आंदोलन की रणनीति बना रहे है और सरकार तक क्षेत्र की आवाज को बुलंद किया जाएगा। माचरा के साथ सरपंच जसवीर सारण, पार्षद रामसिंह सहित युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। इन युवाओं ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में 53 ग्राम पंचायतों के करीब 150 गांव है। देश की राजधानी दिल्ली व राज्य की राजधानी जयपुर से क्षेत्र सीधा जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां लंबे समय से ट्रोमा की मांग को सरकार ने अनदेखा कर नागरिकों के साथ अन्याय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!