श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2024। आगामी वैशाख शुक्ल दशमी, 18 मई को ठुकरियासर रोड, लिखमादेसर में वीर तेजा पाईप फैक्ट्री में वीर तेजाजी महाराज के भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य जागरण को लोक देवता तेजाजी के भक्त अपने गांव, शहर, घर-दुकान, खेत-ढाणी में बैठकर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर लाइव देख सकेंगे। कार्यक्रम में नागौर के प्रसिद्ध सदेव चौयल एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं नृत्य कलाकार महावीर भादू, लक्की उड़ान भजनों पर नृत्य प्रस्तुति देंगे। सहीराम पुत्र खिराजराम सहू ने बताया कि सहू परिवार द्वारा विशाल आयोजन की भव्य तैयारियां की जा रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसी दिन जागरण स्थल पर शाम 6 बजे से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।