श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 मई 2020। कोरोना संकटकाल में पुलिस थाने, उपखण्ड कार्यालय के बाहर सेनेटाइजर कक्ष की स्थापना पहले ही कर दी थी परन्तु राजकीय चिकित्सालय जो सर्वाधिक लोगों के आवाजाही का स्थान है अभी तक सेनेटाइज मशीन से वंचित था। आज क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ ने सेनेटाइजर मशीन लगवाई और चिकित्सक एस.के. बिहाणी ने इसका उद्घाटन किया। संघ कार्यकर्ता लगातार मास्क वितरण का कार्य कर रहे है। क्षेत्र की कई ग्राम पंचायत व प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र पर ये मास्क वितरण कर चुके है। ज्ञात रहे संघ के कार्यकर्ता आगामी पैदल यात्रा की कम होती संभावनाओं के चलते अपनी वर्ष भर यात्रा के लिए जुटाई जाने वाली पूंजी सेवा कार्यों में खर्च कर रहे है। इस दौरान अस्पताल स्टॉफ मौजुद रहा व अपने हाथों को सेनेटाइज कर संघ का आभार प्रकट किया।