July 14, 2025
background (18)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 दिसम्बर 2019। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारती निकेतन महाविद्यालय में कॉलेज इकाई का गठन करते हुए रोहन शर्मा को अध्यक्ष और अनीश महला को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक में सचिव रामावतार जाखड़, सहसचिव अनिल सोनी को नियुक्त किया गया। संघठन के नगर मंत्री ओम सिंह ने छात्रों को राष्ट्र विरोध ताकतों से सावधान रहने व राष्ट्र प्रेम की अलख युवाओं में जगाने की बात कही। बैठक में महेन्द्र राजपूत, राजशर्मा, किसन पूरी, रोहित गुर्जर, देव शर्मा, महावीर पारिक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन कॉलेज की नवगठित ABVP इकाई के सदस्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।