October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ 31 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में घूमचक्कर रोड स्थित पीएनबी बैंक (पुराना ओबीसी बैंक) में सोमवार को दिन दहाड़े दो युवकों ने एक ग्राहक की जेब से साठ हजार रुपए पार कर रफुचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी के आधार पर दोपहर करीब 12.24 बजे बारिश शुरू हुई तो पूरे शहर में लाईट कट गई जिससे बैंक में अंधेरा हो गया। इसी दौरान दो युवक बैंक में घुसे एवं वहां खड़े एक ग्राहक की जेब से 60 हजार रुपए लेकर भाग छूटे। ग्राहक ने तुरंत शोर किया तो लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन युवक हाथ नहीं आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो युवक भागते हुए नजर भी आए। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर क्षेत्र में घूम रहे उत्तरप्रदेश के कुछ लोगों को संदेहास्पद मानते हुए पुछताछ के लिए थाने लाया गया है लेकिन उन लोगों से नकदी नहीं मिल पाई है। घटना की जानकारी आस पास के थानों में भी भेजी गई है एवं चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं दुसरी और बैंक के ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि तुरंत ही जनरेटर भी शुरू करवाया गया और लाईट सुचारू की गई लेकिन तब तक युवक वारदात को अंजाम दे चुके थे। बैंक के अंदर हुई घटना के कारण लोगों में रोष भी है एवं इससे पूर्व भी बैंकों के अंदर वारदात होने के बाद भी बैंकों द्वारा अपने प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी नहीं नियुक्त करने की उदासीनता के कारण कस्बेवासी विरोध दर्ज करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!