May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2020। प्रशासन द्वारा यातायात संचालन का दुरस्त करने के लिए गठित टीम ने आज विधायक गिरधारीलाल महिया, उपखंड अधिकारी दिव्य चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, कन्हैयालाल सोमाणी तथा निजी बस मालिकों के साथ बैठक की। यातायात सम्बन्धी चल रहे विवाद पर विराम लगाते हुए लंबी चली वार्ता में, शहर यातायात के पहलुओं पर गौर करते हुए आखिरकार निजी बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड से करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया गया। जिसमें थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बसों को आने जाने सहित ठहराव का समय 45 मिनिट निर्धारित किया है। शिवराण ने कहा कि बसों में सवारियां बिठाने के बाद मुख्य सड़क पर बिना रूके घूमचक्कर पार करना होगा। शिवराण ने बाजार में दुकानों के आगे बने डिवाइडर के बीच बाईक, गाड़ी व अन्य वाहन खड़ा करने पर सख्त पाबंदी लगाई है। व्यापारियों को अपनी दुकानों से आगे बढ़ने पर पाबंदी रहेगी और इन नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। व्यापार संघ के अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने सभी व्यापारियों से यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के हित में नियमों के पालन की अपील की है। पारीक ने कहा कि व्यापारी पूरा सहयोग करते हुए दुकान के आगे सुबह से शाम तक वाहन खड़ा नहीं करके पास ही किसी सूनी गली में पार्क करें। व्यापारी अपनी दुकान के एकदम साईड में वाहन लगवा कर माल लोड करवा कर तुरंत वाहन को वहां से रवाना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!