May 6, 2024
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 जून 2020। बुधवार 3 जून से राज्य में लगभग सौ रूटों पर रोडवेज बसें दौड़ने लगेगी। मोमासर सरपंच सहित कई ग्रामीण इलाकों से बसें चलाने की मांग की जा रही थी। सरपंच सरिता देवी संचेती ने राजस्थान राज्य परिवहन निगम को पत्र लिखकर बीकानेर से सरदारशहर वाया मोमासर व बीकानेर से रतनगढ वाया मोमासर बस के संचालन की मांग की है। संचेती ने ग्रामीणों को हो रही परेशानी का उल्लेख भी किया है। हालांकि अभी ग्रामीण रूट मांग के आधार पर जोड़े जाएंगे और इसमें थोड़ा समय और लग सकता है। लॉकडाउन में सार्वजनिक बसों के संचालन नहीं होने से ग्रामीण इलाकों के व शहरी क्षेत्र के गरीब नागरिक सपस्याओं का सामना कर रहे है। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने सभी जोनल मैनेजर एवं मुख्यालय के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर फीडबेक के आधार पर सभी से चर्चा की और जिला मुख्यालय से जयपुर तथा मुख्य शहरों को आपस में जोड़ने की पहल पर बात की। राज्य के सभी श्रमिक, छात्रों, पर्यटन तथा मंदिरों व अन्य पवित्र स्थानों के मुवमेंट शून्य होने के कारण रूट्स तय करने में सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। रोडवेज की बसों का संचालन जनता की मांग के आधार पर चरणबद्व तरीके से किया जाएगा। इसलिए  3 जून, से लगभग 100 नये रूटों पर तथा आगामी सप्ताह में लगभग 200 रूट खोल कर बसें चालना तय किया गया है। 10 जून के बाद उस समय की स्थिति के अुनरूप नये रूट जोडे़ जा सकेगें। लोग [email protected] पर ई मेल कर अपने सुझाव दे सकते हैं। इन सारे रूट के बीच में आने वाले स्टॉप को देखते हुए लिस्ट बनाने के निर्देश दिये गये।
 आज शाम से होगी बुकिंग प्रारम्भ
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  नवीन जैन ने यह बताया कि 2 जून को सांय 4.00 बजे से इन रूटों पर सभी यात्री ऑनलाईन बुकिंग प्रारम्भ कर सकेंगे । यह भी निर्णय लिया गया कि ऑन लाईन बुकिंग को बढावा देने के लिए बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक के रूप में उनके अकान्ट में दी जायेगी, यदि आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो ऑनलाईन टिकिट लेने से पूर्व अपने आपको रोडवेज की ऑन लाईन टिकिट बेवसाईट, जो वह आगामी टिकिट बुकिंग के समय काम में ले सकेगा। यात्री टिकिट बस स्टेण्ड के काउन्टर तथा बस में ETIM  मशीन के माध्यम से भी ले सकेगें, परन्तु उस पर किसी प्रकार का कैश बैक नहीं मिलेगा।
कोरोना से सावधानी बरतने के निर्देश
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय, सावधानी रखने के निर्देश दिये गये तथा बस में स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाने तथा थर्मल स्क्रेनिंग के उपरान्त बस स्टेण्ड में प्रवेश देने का निर्णय लिया गया तथा इन शर्तो को पूर्ण सख्ती से लागू किया जावे। बस स्टेण्ड पूछताछ व टिकिट बुकिंग पर बैठने वाले कार्मिकों को फेस शील्ड तथा बस में कैश लेन देन करने वाले परिचालक को वाशेवल ग्लब्स व मास्क उपलब्ध कराये जावेंगें। आज की बैठक में लिये गये निर्णय उपरान्त 3 जून, 2020 से प्रारम्भ होने वाले रूटों की जानकारी 2 जून को प्रातः 10.00 बजे रोडवेज की बेवसाईड www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। ऑन लाईन के अलावा यह भी व्यवस्था रहेगी  कि यात्री बस के परिचालक से वापसी का टिकिट भी ले सकते हैं। आम जनता से अपील की जाती है कि वे किसी बस में बैठने से पूर्व स्टोपेज के बारे में परिचालक से आवश्यक रूप से पूछ लें। सामान्य व्यवस्था बनये जाने तक यात्रियों को नियत्रंण कक्ष टोल फ्री नम्बर 18002000103 से प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!