श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2020। स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने आज निर्जला एकादशी पर सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का अभियान प्रारम्भ करते हुए पंछियों की सेवा का संकल्प लिया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज राम नारायण सेवा संस्थान, हनुमान धोरा, जलदाय विभाग के पास तथा सार्वजनिक कुओं के पास परिंडे बांधे। संघठन के नगर मंत्री ओम राजपुरोहित ने बताया कि भीषण गर्मी में पंछी प्यासे ना रहे इसलिए परिषद ने परिंडे लगाने का अभियान प्रारम्भ किया है तथा सप्ताह के वार से एक एक कार्यकर्ता को इन्हें भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान संघठन के महेन्द्र राजपुत, महावीर, भगतसिंह, किसन पूरी ने सहयोग किया।