May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2024। गर्मी के तेवर लगातार तीखे हो रहें है और चूरू सहित बाड़मेर, जोधपुर, गंगानगर में रविवार को पारा 41 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है। ऐसे में पढ़े ये विशेष रिपोर्ट।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौसम विभाग ने गर्मी बढने के साथ लू चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर ने 9 मई को बीकानेर, चूरू सहित जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुंनू, नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने और हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं का प्रभाव पूर्वी राजस्थान तक नजर आएगा।

विद्युत विभाग ने एडवाइजरी जारी की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने अपने कर्मचारियों की सेहत को लेकर एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने अपने कार्मिकों को सलाह दी है कि वे घर से भूखे पेट नहीं निकले और पानी साथ में जरूर रखें। अधिकारियों को भी अधीनस्थ कार्मिकों को एडवाइजरी को लेकर पाबंद करने के निर्देश दिए है। विभाग ने शट डाउन सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच ही लेने और कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने का प्रयास करने के निर्देश दिए है। दिन के समय विद्युत तंत्र पर काम करने वाले कार्मिक सुरक्षा मानको का पालन करें और पानी पीते रहें। लू या डिहाइड्रेशन की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेंवें इसमें लापरवाही नहीं बरतें।

एक आदेश छाया सोशल मीडिया पर, पशु प्रेमी कर रहें सराहना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पड़ौसी जिले चूरू में जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है जो सोशल मीडिया पर खासा छा गया है। उन्होंने दोपहर 12 से 3 बजे के बीच किसी ऊंट, घोड़ा, खच्चर, बैल, पाडा, गधा आदि भारवाहक पशुओं से कार्य नहीं लेने का आदेश दिया है। सत्यानी ने चूरू में गर्मी की अधिकता देखते हुए पशुओं को लू या तापघात से बचाने और मानवीय दृष्टिकोण, दया भावना, जागरूकता के साथ पशु क्रुरता की रोकथाम के लिए आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश की पालना करवाने के निर्देश दिए है। वहीं आदेश का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। जिला कलेक्टर का ये आदेश सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। पशु प्रेमियों ने इस आदेश का स्वागत किया और वे जिलाकलेक्टर चूरू का आभार भी जता रहें है।

किसानों ने शुरू की खरीफ की बुवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गर्मी बढ़ने के साथ ही खरीफ की बुवाई के लिए उपयुक्त समय मानते हुए क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की बुवाई प्रारंभ कर दी है। वहीं बारानी किसान खेतों में सुबह-सुबह के समय सूड़ करने लगे है। गांव ऊपनी में आज किसान भींवनाथ ने अपने खेत में मूंगफली बिजाई प्रारंभ कर दी है। भींवनाथ ने बताया कि उनके गांव की रोही में अनेक किसानों ने बिजाई की तैयारी कर ली है जिससे मौसम के अनुकुल ही समय पर अच्छी पैदावार के साथ पककर तैयार हो सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी की रोही में भींवनाथ सहित अनेक किसानों ने प्रारंभ की बुवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चूरू जिला कलेक्टर का आदेश हो रहा वायरल, पशु प्रेमियों ने जताया आभार।
error: Content is protected !!