श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2020। दुबई से कस्बे में लौट कर आए बिग्गाबास के युवक की बीकानेर पीबीएम में स्क्रीनिंग की गई जिसमें युवक को कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है। जिला सीएमएचओ डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि युवक की स्क्रीनिंग करवा ली गयी है, और युवक में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए फिलहाल चिंता की कोई बात नही है। इस खबर से कस्बे के नागरिकों ने राहत की सांस ली है। ज्ञात रहे यह युवक दिल्ली एयरपोर्ट से बिना स्क्रीनिंग करवाए ही आ गया था और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली से मिली सूचना पर प्रशासन ने तुरंत हरकत में आया और बिना देर किए युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।