महाराष्ट्र में लोकडॉउन, सरकार ने लिया फैसला सभी दुकानें, बाजार बंद

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2020। देश मे कोरोना को लेकर हर घंटे नई खबरें आ रही है। अभी अभी महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लोक डॉउन करने का फैसला किया है। चार शहर मुंबई, नागपुर, पुणे, पिंपरी में सभी दुकानें सभी संस्थान बंद कर ने के आदेश कर दिए है। ज्ञात रहे महाराष्ट्र में 52 कोरोना पॉजिटिव मिले है। परिवहन, अस्पताल, किराना, दवाई की दुकानें खुली रहेगी। ये बंद 31 मार्च तक किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया, सभी मॉल बन्द किये। लोगों से नैतिक तौर पर स्वयं घर में रहने की अपील की है।