March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2020। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध पूनरासर हनूमानजी मंदिर के बाद अब प्रसिद्ध विश्व रक्षक तोलियासर भैंरू मंदिर भी सरकार के आगामी आदेशों तक दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है। विदित रहे कि मंदिर में मूर्ति चोरी विवाद के बाद से ही मंदिर संचालन व्यवस्था प्रशासन के अधीन है एवं मंदिर में प्रत्येक माह की चौदस एवं रविवार को विशेष भीड़ रहती है। आगामी 22 मार्च को इस बार रविवार एवं चौदस दोनो एक साथ होने के कारण अतिरिक्त भीड होने का अदेंशा भी लगाया जा रहा था। ऐसे में ग्राम पंचायत तोलियासर द्वारा मंदिर को सरकार के आगामी आदेशों तक श्रृद्धालूओं के लिए बंद करवा दिया गया है। सरपंच रेखादेवी राजपुरोहित ने बताया कि मंदिर में दर्शनार्थ दूर दूर से आने वाल प्रवासियों एवं श्रृद्धालूओं के कारण गांव में भी वायरस का खतरा हो सकता था इस कारण मंदिर को बंद करवाया गया है। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ में गणगौर मेला समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करवाने जाने वाले दो दिवसीय गणगौर मेले को भी स्थगित कर दिया गया है। मेला समिति के देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान 27 एवं 28 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस, कुश्ती दंगल, गणगौर के सामूहिक फेरे आदि कार्यक्रम होने थे। लेकिन कोरोना को देखते हुए मेला समिति के समस्त सदस्यों की सर्वसम्मति से मेले को स्थगित कर दिया गया है। विदित रहे कि कोरोना के प्रसार के खिलाफ क्षेत्रवासी जागरूक हो रहे है एवं शुक्रवार को बाजार में भी एक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दिए। लोग केवल आवश्यक कार्यों से ही बाजार आ रहे थे एवं जो आ रहे थे वह भी मास्क, रूमाल, तौलिया आदि बांधे हुए ही नजर आए।

तोलियासर मंदिर के मुख्य द्वार किये बन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!