May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2023। पेपरलीक को लेकर सरकार की गई विपक्ष द्वारा घेराबंदी के बाद भी आज रीट परीक्षा प्रारंभ होने से पहले पेपर बाहर आने की खबर चारों ओर फैल गई है। रीट की मुख्य परीक्षा का आज पहला ही दिन है और जोधपुर में एक गिरोह दबोचा गया है। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर हल कर रहा था। इनमें 19 लड़के और 10 लड़कियां शामिल है। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि ये आज के प्रश्न पत्रों से मिलते हैं या नहीं। वहीं कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इधर जयपुर में डमी कैंडिडेट पकड़े जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा कि एसओजी की टीम ने इन्हें अलग अलग सेंटर्स से पकड़ा है।
नकली आंसर की बेचने की कोशिश में बीकानेर पुलिस ने पकड़ा दो को, एक श्रीडूंगरगढ़ निवासी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर में पेपर ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक राजाराम बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोचिंग सेंटर चलाता है, जबकि दूसरा सीताराम श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के सांवतसर गांव का रहने वाला है। इन दोनों से पुलिस ने एक लाख रुपए और तीन चैक बरामद किए हैं। पुलिस का आरोप है कि हवलदार और सीआरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की नकली आंसर की बेचने की कोशिश में थे। रीट एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर ये आरोपी पुलिस के निशाने पर थे। जब इन्हें पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
अचानक नेटबंदी से हड़कंप
श्रीडूंगरढ़ टाइम्स। वहीं, भरतपुर के बाद अब अचानक जयपुर सहित पांच और जिलों में नेटबंद करने के आदेश जारी किए गए है। आज शाम छह बजे तक और कल सुबह छह से शाम छह बजे तक जिन जिलों में नेटबंद रहेगा उनमें जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक शामिल हैं। इस बीच लेवल वन की पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे खत्म हो गई है। अब दोपहर 2:30 पर लेवल-2 की साइंस-मैथ्स की परीक्षा शुरू होगी, जिसके लिए 1:30 बजे तक अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी। दरअसल, राजस्थान में पहली बार 48,000 पदों पर होने जा रही REET-मेंस यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई है। पांच दिन चलने वाले एग्जाम में जयपुर के अलावा प्रदेश के 11 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं। https://fb.watch/iVxs6Oi2Fs/?mibextid=RUbZ1f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!