महिलाओं ने बनाई घर पर वस्तुएं, कल से सजेगा बाजार, मिलेंगे अनेक उत्पाद।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2023। तेरापंथ समाज की अनेक सृजनात्मक महिला उद्यमी अपने घर पर अनेक उत्पाद बनाने का कार्य करती है और उन्हें बेचने के लिए कल से बनीप्रास बाजार सजेगा। जैन श्वेताबंर तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक तीन दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन कल होगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता रोहित दूगड़ ने बताया कि तेरापंथी समाज की महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित गृहोपयोगी वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा। यहां वस्तुओं की गुणवत्ता और कार्यकुशलता का परिचय आगंतुकों को करवाया जाएगा। इसके साथ यहां फूड स्टालें भी लगाई जाएगी।