April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रैल 2024। आमजन के लिए जानने योग्य कुछ खास खबरें पढें एक साथ एक नजर में।

खाटूश्यामजी के पट 19 घण्टे बंद रहेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के चलते भक्तों को 18 अप्रैल की शाम को बाबा श्याम के दर्शन हो सकेंगे। श्री श्याम मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण 17 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से श्याम मन्दिर के पट बंद हो जाएंगे, जो अगले दिन 18 अप्रैल को शाम 5 बजे खुलेंगे।

आरटीई में आवेदन अब 29 अप्रैल तक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरटीई के तहत निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देने के लिए जारी टाइम फ्रेम में संशोधन किया गया है। अब अभिभावक ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल तक कर सकेंगे। पहले ये तिथि 21 अप्रैल निर्धारित थी। प्राप्त आवेदनों में से प्रवेश के लिए बालकों के वरीयता निर्धारण ऑनलाइन लॉटरी के जरिये 1 मई को होगा।

आज शाम से बंद होगा चुनाव प्रचार का शोर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकसभा चुनाव के तहत मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पहले बुधवार शाम 6 बजे प्रचार संबंधी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क ही कर सकेंगे। इसमें भी अधिकतम 5 व्यक्ति ही साथ रह सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घण्टे की समय अवधि को साइलेंस पीरियड घोषित किया गया है। इसके तहत 17 अप्रैल शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति तक रैली, जुलूस, सार्वजनिक सभाओं व लाउडस्पीकर से प्रचार पर प्रतिबन्ध रहेगा।

कॉलेजों में शैक्षिक अवकाश 1 मई से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन शैक्षिक अवकाश 1 मई से प्रारंभ होंगे। प्रथम वर्ष में सेमेस्टर कक्षाएं परीक्षाओं के चलते प्राचार्य आवश्यकतानुसार शिक्षकों को रोक सकेंगे। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 से प्रथम वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इसके तहत प्रथम वर्ष को छह छह महीने के दो सेमेस्टर में विभक्त किया गया है।

error: Content is protected !!