आमजन के लिए जरूरी “कुछ खास खबरें” पढ़े एक साथ-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2024। “कुछ खास खबरें” कॉलम में पाठक पढ़ सकते है आम जनजीवन को प्रभावित करने वाली और उनके लिए जानने योग्य कुछ जरूरी खबरें एक साथ एक नजर में-

आरटीई: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी, एक मई को लॉटरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत राज्य के निजी स्कूलों में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल को पूरी हो चुकी है। करीब 2.39 लाख अभ्यर्थियों ने निजी स्कूलो की एंट्री क्लास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है। आरटीई टाइम शेड्यूल के मुताबिक एक मई को निकालने वाली ऑनलाइन लॉटरी के जरिए अभ्यर्थियों का वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा। विदित रहें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से चल रही है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित थी जिसे बाद में 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया।

अब घर बैठे मोबाइल एप पर बुक कर सकेंगे जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेल यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप से कहीं से भी ट्रेन की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते है। पहले पैसेंजर अपने मोबाइल लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का ही अनरिर्जव टिकट बुक करा सकते थे। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट हटाई है। आउटर लिमिट के हटते ही अब यात्री भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी बुक कर सकते है। हालांकि जिओ फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लोग केवल स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते है। इसके अलावा यूटीएस एप के जरिए सीजन टिकट भी बुक कर सकते है।
यूटीएस एप के जरिए प्लेटफार्म और अनरिजर्व टिकट बुक करने का प्रोसेस के बारे में जानें- प्लेटफार्म टिकिट- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूपीएस ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। यूटीएस एम में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डिटेल्स भरकर अकाउंट बनाएं। अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी डालकर लॉगिन करें। एप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। आप पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें। स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकिट पर टैप करें। वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें। पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी। अनरिजर्व ट्रैवल टिकट-लॉगिन करने के बाद जर्नी ऑप्शन सेलेक्ट करें। डिपार्चर स्टेशन ओर डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें। अब गेट फेयर (किराया जाने) ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें। पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

पतंजलि के 14 उत्पादों का निर्माण लाइसेंस निलंबित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयुर्वेदिक उत्पादों के भ्रामक प्रचार मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों का निर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने 15 अप्रैल को दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों पर कार्रवाई की। जिन उत्पादों का लाइसेंस निलंबित किया है। वे है स्वसरी गोल्ड, स्वसरी वटी, स्वसरी प्रवाही, ब्रोनचोम, स्वसरी अवालेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिवामीत एडवांस, लिवाग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्राप। जिला ड्रग इंस्पेक्टर ने 16 अप्रैल को रामदेव, बालकृष्ण, दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की थी।

हिंदुस्तान उर्वरक में 80 पदों पर भर्ती, 20 तक आवेदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड द्वारा विभिन्न विभागों में मैनेजर इंजीनियर और ऑफिसर के 80 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन के अनुसार कॉन्ट्रैक्टस एडं मैटेरियल केमिकल, केमिकल अमोनिया, केमिकल यूरिया, केमिकल प्रॉसेस सपोर्ट, फाइनेंस और मार्केटिंग विभागों मैनेजर की भर्ती की जानी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई है।

कृषि विभाग के दफ्तरों की अब हर माह होगी जांच।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेश भर में प्रत्येक महीने अब कृषि विभाग के जिला कार्यालयों की जांच कर गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार की गाडड लाइन के अनुसार यह व्यवस्था प्रदेश में पहली बार लागू की जा रही है। इसके तहत कलेक्टर द्वारा कृषि, उद्यान, आत्मा योजना, जिला मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, सहायक निदेशक कृषि समेत सभी जिलास्तरीय कार्यालयों में पहुंचकर कैंपस की भौतिक स्थिति व विभागीय गतिविधियों में होने वाले कार्यों की जांच की जाएगी। यह व्यवस्था विभागीय गतिविधियों के सुचारू संचालन को लेकर लागू की गई है। ताकि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों को लेकर अलर्ट रहें।