April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रैल 2024। बीकानेर जिले भर से विभिन्न थानों में दर्ज अपराध प्रकरण पढें एकसाथ एक नजर में और रहें सतर्क।

मौत वाला चाइनीज मांझा बेचते पुलिस ने पकड़ा दो को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चाइनीज मांझे से कई घरों की रोशनी सदा के लिए बुझ जाने के ह्रदय विदारक घटनाएं अनेकों बार सामने आने के बावजूद कुछ असामाजिक तत्व इसका व्यापार करने से बाज नहीं आते। कोटगेट थाने में हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने मंगलवार को दोपहर 4.30 बजे करीब दो जनो को चाइनीज मांझा बेचते गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो कट्टे मांझा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गंगाशहर में लखारो की गली निवासी 38 वर्षीय संदीप पुत्र नथमल जैन व फड़ बाजार में रतन सागर कुंए के पास रहने वाला 48 वर्षीय भवानी शंकर पुत्र लालचंद मोदी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हैड पोस्ट ऑफिस के पास दो पलास्टिक कट्टे के अंदर चाइनीज मांजे की गेडिया बेच रहे थे। कट्टों की जांच में पुलिस ने 55 गेडिया विभिन्न रंगो का मांझा चरखी पर लपेटा हुआ जिनपर प्लास्टिक के कलरफुल रैपर से बंद किया था बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को दी है।
बंद घर में घुसे चोरों तोड़े कई ताले, किया माल पर हाथ साफ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में अंश अग्रवाल पुत्र अनील अग्रवाल निवासी सादुल कॉलोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि गजेन्द्रसिंह राजपूत मेरे पारिवारिक मित्र है व पूरा परिवार उनके ईलाज के लिए मुबंई गया है। जिनके घर देखरेख करने कामवाली सपनादास करती है और वह भी कभी कभार संभालने चला जाता है। 14 अप्रैल की शाम सपनादास काम करके घर बंद कर चली गई। 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वह वापस आई तो देखा घर के ताले टूटे पड़े है। अंदर कमरे, अलमारी, लोहे की संदूक के ताले टूटे पड़े है और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। उसने मुझे सूचना दी तो मौके पर जाकर देखा अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की है। चोरी किए सामान की सूची पीड़ित मुबंई से लौट कर देंगे। मामले की जांच एसआई जीतराम करेंगे।
स्कोर्पियो ने वर्ना को मारी टक्कर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में ही समीर खान पुत्र सदीक खान निवासी रेलवे कॉलोनी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि 15 अप्रैल की रात करीब 11.30 बजे वह अपने घर जा रहा था। सार्दुल सर्किल पर एक स्कोर्पियो चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी वर्ना गाड़ी को पीछे से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कांस्टेबल ममता को दी है।
मोटरसाइकिल हुई चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में ही मोसिम खान पुत्र पप्पू खां निवासी नोखा मंडी, हाल निवासी मुक्ताप्रसाद नगर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह 14 अप्रैल को 4.30 बजे अपने भाई के घर अमरसिंहपुरा गया। घर के बाहर बाइक खड़ी की और 5 बजे बाजार जाने के लिए घर से बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी। अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साहबराम को दी है।
रिश्ता तय कर विवाह से पहले रूपयो की मांग की, पिता पहुंचा थाने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाजन थाने में देवीलाल पुत्र रामुराम सांसी निवासी अरजनसर, लूणकरणसर ने न्योलारामपुरा निवासी कासींराम पुत्र नत्थुराम सांसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी के पुत्र के साथ करीब 4 साल पहले उसकी पुत्री का रिश्ता तय हुआ था। आरोपी ने अब तक विवाह की दिनांक नहीं दी। अब भी विवाह नहीं कर रहा और पैसे मांग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी कश्यपसिंह को सौंप दी है।
घर से निकला युवक नहीं लौटा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में देशनोक निवासी राजकुमार पुत्र हड़मानाराम नाई ने अपने पुत्र के लापता होने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा गत 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बाजार जाने का कह कर घर से निकला जो अब तक घर नहीं लौटा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल नथाराम को दे दी है।
फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में 10 जनो के खिलाफ आरोप।
श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। कोलायत थाने में हर्षवर्धन पुत्र रामनिवास जोशी निवासी पारीक चौक बीकानेर ने 10 जनो के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। परिवादी ने मनोजसिंह राजपूत निवासी अलवर, सुल्तानसिंह सेवानिवृत तहसीलदार, अगुरीदेवी कुम्हार निवासी फतेहाबाद, कमलेश कुम्हार निवासी फतेहाबाद, मीरा रानी कुम्हार निवासी गंगवा, सुनीता कुम्हार निवासी सिरसा, सावित्री कुम्हार निवासी जींद, सोमवीर कुम्हार निवासी फतेहाबाद, विकास कुमार मेघवाल निवासी राजगढ़, पंकज कुमार चौहान निवासी श्रीकोलायत के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए। आरोपियों ने फर्जी नामांतरण दर्ज करवाकर उसे काम में लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे धोखा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी लखवीरसिंह को दी है।
नमक ले जा रहें युवक को रोककर स्विफ्ट में डालकर ले गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रणजीतपुरा थाने में सत्तार खां पुत्र अहमद खां ने दंतौर निवासी मोमन खां, वाहिदबक्श खां, शरीफ खां के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा 7 अप्रैल को अपनी गाड़ी में नमक भरकर अनुपगढ़ ले जा रहा था। रास्ते में जग्गासर होटल के पास आरोपियों ने उसे जबरन रोका व उससे गाड़ी की चाबी व रूपए छीन लिए। उसे स्विफ्ट गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल गोकुलचंद को दे दी है।
धोखाधड़ी कर बेचा प्लॉट, नहीं लौटा रहें रूपए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाने में सुनिल कुमार पुत्र भूराराम जाट निवासी इंद्रा कॉलोनी ने हनुमानराम गोदारा निवासी हेमेरा, लेखराम डूडी निवासी जसरासर, मनोज जाट निवासी कुर्चार आथुणी, नेमीचंद सोनी निवासी जसरासर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाएं। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके पक्ष का प्लॉट उसके नाम नहीं करवाया और बेच डाला। आरोपी उसके हिस्से के रूपए नहीं लौटा रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई चंद्रभान करेंगे।
फिटनेंस सेंटर ने जारी किए फर्जी प्रमाण पत्र, विभाग ने कर चोरी का मामला दर्ज करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर के चार फिटनेस सेंटर के खिलाफ परिवहन विभाग ने कर चोरी का मामला दर्ज करवाया है। विभाग द्वारा पुलिस को दी जानकारी में बताया गया कि श्रीफिटनेस सेंटर की संचालक विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, बीकानेर फिटनेस सेंटर के संचालक भूवनेश शर्मा व हेमंत शर्मा, फ्रीडम फिटनेस सेंटर के संचालक अशोक खरा, श्रीबालाजी फिटनेस सेंटर के रणधीर विश्नोई ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर लिए है। आरोपियों ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बीकानेर के अधीनस्थ अभिकर्ता के रूप में प्राईवेट ठेके पर फिटनेस सेंटर खोल रखें है। अपने कार्यालयों में फर्जी फिटनेस प्रमाण पत्र, वाहनों के प्रमाण पत्र जारी कर लिए व राजस्व कर नहीं दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसएचओ निर्वाण कुमार को दे दी है।

error: Content is protected !!