April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रैल 2024। गर्मियों के मौसम (Summer Season) में लोग अकसर सेहतमंद रहने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करते हैं। इस दौरान लोगों के खानपान से लेकर पहनावे तक में काफी बदलाव होने लगते हैं। लोग अकसर डाइट में ऐसे में फूड्स शामिल करते हैं, तो तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से आपको राहत दिलाए। खीरा (Cucumber Benefits) ऐसा ही एक फूड है, जिसे आमतौर पर सलाद के तौर पर सलाद के रूप में खाया जाता है। गर्मी को मात देने साथ ही यह वजन घटाने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। यही वजह है कि इसे गर्मियों का सुपरफूड कहा जाता है। आइए जानते हैं इसे डाइट का हिस्सा बनाने के कुछ फायदे-

हीट स्ट्रोक से बचाए

भीषण गर्मी की वजह से चलने वाली लू की चपेट में आकर अकसर लोग ही स्ट्रोक का शिकार हो जाती है। ऐसे में खीरे में मौजूद ठंडक देने वाले गुण से बचाव करने के साथ ही इससे राहत भी दिलाते हैं। अगर आप लू से पीड़ित हैं, तो इससे राहत पाने के लिए खीरे के टुकड़े सिर पर रख सकते हैं।

वजन घटाने में मददगार

कम कैलोरी और फाइबर से भरपूर होने के कारण खीरा गर्मी के मौसम में वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। यह विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट और फ्लेवोनोइड के साथ शरीर को पोषण देने में भी मदद कर सकता है।

आंखों को आराम पहुंचाए

अगर आपकी आंखें गर्मी के कारण थक गई हैं या सूज गई हैं, तो खीरे के टुकड़े को 10-15 मिनट तक आंखों पर रखने से तनाव से राहत मिल सकती है और आपकी आंखें तरोताजा महसूस करेंगी।

हाइड्रेट रखे

खीरे में पानी की भारी मात्रा पाई जाती है, जिसकी वजह से इसे डाइट में शामिल करने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है। ऐसे में गर्मियों में खीरे को डाइट में शामिल कर डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है।

ब्लड प्रेशर कम करे

पोटेशियम, मैग्नीशियम और डाइटरी फाइबर से भरपूर खीरा ब्लड प्रेशर को कम करने और दिल से जुड़ी समस्याओं के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

पाचन बेहतर बनाए

अपनी प्लेट में ढेर सारे खीरे के टुकड़े शामिल करें, क्योंकि यह फल खाने से पेट ठंडा रहता है, जिससे पाचन बेहतर होता है और इस तरह यह मल त्याग को नियमित करने में मदद करता है।

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करे

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, जो खीरा आपके लिए काफी गुणकारी साबित होगा। इसे डाइट में शामिल करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, जिससे यह डायबिटीज में फायदेमंद माना जाता है।

त्वचा के लिए गुणकारी

सेहत के साथ-साथ खीरा हमारी त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी माना जाता है। खीरे का रस लगाने से आपकी त्वचा यंग और कोमल बनी रहती है। साथ ही इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी निखार सकते हैं और टैनिंग को कम कर सकते हैं। यह झुर्रियों और फाइन लाइंन्स को भी कम करता है।

error: Content is protected !!