May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। रविवार को क्षेत्र में कई जगहों पर विभिन्न गतिविधियां हुई। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है इन मुख्य घटनाओं, गतिविधियों की सामूहिक खबर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की समस्त प्रामाणिक खबरों से अपडेट रहने के लिए स्क्रिन पर दिख रहे वाटसएप के लोगो पर क्लीक करें, आप हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड जाएगें। समस्त क्षेत्रवासी अपने आस पास घटने वाली कोई भी घटना विश्वसनिय रूप से हमें 9414917401 पर सीधे वाटसएप भी कर सकतें है।

पानी के लिए तरसे, उलझे, मिली राहत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। क्षेत्र में गर्मी के प्रकोप के साथ साथ पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है एवं यह संकट अब गांवों में आक्रोश का कारण बनता जा रहा है। क्षेत्र के गावं ठुकरियासर में गत एक माह से पेयजल किल्लत व्याप्त थी। आरएलपी नेता विवेम माचरा ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों द्वारा किल्लत होने की सूचनाएं देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया गया एवं सुनवाई नहीं की। ऐसे में ग्रामीणों के साथ विभाग के जेईएन, एईएन व एक्सईएन से वार्ता की गई एवं ग्रामीणों के आक्रोश से अवगत करवाया गया। इस पर जलदाय विभाग द्वारा गांव में नई मोटर और नव उपकरणों का सेट भीजवाया गया व पीने के पानी की आपूर्ति शुरू करवाई गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में ग्रामीणों के पेयजल किल्लत के आक्रोश को अधिकारियों तक पहुंचाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खराब टयुबवैल पर धरना देकर बैठे ग्रामीण, नई मोटरपंप लगने पर ही हटे।

सडकों पर बोतलें बीनने वाला बना काल का ग्रास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। क्षेत्र में मानसीक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति रविवार को काल का ग्रास बन गया। गांव मोमासर में लंबे समय से सड़कों पर बोतलें वगैरह बीनने वाले हिम्मतसिंह पुत्र बिज्जूसिंह की मृत्यू रविवार को हद्याघात से हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबध में थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई है एवं जांच एएसआई रविन्द्रसिंह करेगें।

धामा ने बढ़ाया श्रीडूंगरगढ़ का मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। कस्बे के देवनारायण कॉलोनी निवासी एवं महाराष्ट्र के वसंतराव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दिग्विजय धामा ने मास्टर ऑफ कृषि साइंस व कृषि विज्ञान संकाय में गोल्ड मैडल अर्जित कर श्रीडूंगरगढ़ का मान बढ़ाया है। भाजपा नेता महावीर प्रसाद धामा ने ने बताया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में धामा को महाराष्ट्र राज्यपाल भरत सिंह, महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री दादाजी भूसे व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अशोक धावन व रजिस्ट्रार डीआर क़ादम द्वारा सम्मानित किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के युवक दिग्विजय धामा ने महाराष्ट्र के विश्वविद्यालय में प्राप्त किया गोल्ड मैडल, कस्बे में उत्साह।

लाधडिया के ग्रामीणों ने किया श्रमदान, लिए संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सबसे सूखे गांव लाधडिया में रविवार को ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए पौधारोपण किया एवं गत वर्ष लगाए गए पौधों को संरक्षित किया। ग्रामीण दातारसिंह, धनेश कुमार स्वामी, श्रवण कुमार गोदारा, रामनिवास सारण आदि ने गांव के जोहड़ की पायतन भूमि पर पीपल के पेड़ लगाए और गत वर्ष के पेडों को संभालते हुए ट्रेक्टर की सहायता से तार पट्टी की। इस मौके पर ग्रामीणों ने इन पेड़ों में प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प भी लिया। विदित रहे कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत आने वाले नहरी पेयजल का रूट का भी लाधडिया होकर ही रहेगा। ऐसे में ग्रामीण अब गांव की तकदीर बदलने की उम्मीदों से उत्साहित है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाधडिया के ग्रामीणों ने किया श्रमदान, लिया पौधे बचाने का संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाधडिया के ग्रामीणों ने किया श्रमदान, लिया पौधे बचाने का संकल्प।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!