May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। अप्रैल माह का अंतिम रविवार पर कस्बे में विभिन्न संगठनों की बैठकों का दौर चला। इन बैठकों में अलग अलग संगठनों ने अपने अपने संगठनों से जुडे पदाधिकारियों की नियुक्ति करने, धरना-प्रदर्शन करने आदि निर्णय लिए गए। आप भी पढ़ें क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं की बैठकों की खबर।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए निर्देश, सक्रिय रहे कार्यकर्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की मासिक बैठक बालाजी नगर स्थित अपना होटल में रखी गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी ने फोन पर संबोधन दिया एवं संगठन का बैनर एवं लेटर पेड का विमोचन किया गया। संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विनायकिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह पुदंलसर, जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद मोदी, शहर अध्यक्ष हनुमान माली ने एक माह के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में चलाए गए गेट वेल सून सीएचसी अभियान के बारे में जानकारी दी गई। तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई ने बेसहारा गौवंश के कारण हो रही दुर्घटनाओं, हादसों व अन्य नुकसान को रोकने एवं इनकी सेवा के लिए स्थाई हल निकालने की आवश्यकता जताई एवं इस संबध में राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाने के लिए पत्र देने का निर्णय भी लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अधिकाधिक संख्या में संगठन से आमजन को जोड़ने एवं जागरूकता का प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में आनंद मंगल, रूपसिंह पुंदलसर, इंदरसिंह पुंदलसर, शरीफ चेजारा, पंकज उपाध्याय, मूलसिंह पुंदलसर, कुलदीप सांगवानी, जीतूसिंह पुंदलसर, विजय, दीपेंद्र, शिवलाल, लिच्छूसिंह पुंदलसर, सुरेंद्र, कन्हैया उपाध्याय सहित कई युवा मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन की बैठक को संबोधित करते युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष विनायकिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पोस्टर का किया गया विमोचन।

बाना जिलाध्यक्ष, जाखड़ जिला महामंत्री मनोनीत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। कस्बे के गांधी पार्क में माह के अंतिम रविवार के मौके पर मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की गई। प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने बताया कि बैठक में गत माह में लगाई गई आरटीआई सूचनाओं की जानकारियां साझा की गई एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने आरटीआई कानून के बारे में बताया। शहर अध्यक्ष जगदीश मोदी ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जागरूक करने का आह्वान किया। बैठक में समिति के बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर करियर सुभाष सिद्ध बाना और जिला महामंत्री के पद पर रामुनाथ जाखड़ को मनोनीत किया गया और बैठक में अनिल वाल्मीकि, नीरज प्रजापत बेनिसर, हरिचंद चाहर, कोजूराम रेगर, बाबूलाल रेगर, रूपचन्द वाल्मीकि, धर्मेन्द्र सिन्धी, हंसराज राणा, आजाद नाई, बजरंग प्रजापत, मुकेश बाजीगर, पुरखराम जाट, रामचन्द्र कूकना, रामवतार शर्मा, मेघराज आंवला सहित कई युवा मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की बैठक में मौजुद कार्यकर्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष बाना को मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के जिलाध्यक्ष पद पर किया गया मनोनीत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामूनाथ जाखड़ बने मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के जिला महामंत्री।

निजी विद्यालय संचालकों के साथ हो रहे अन्याय का करेगें विरोध, जारी रहेगा संघर्ष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। स्कूल एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा की स्थानीय इकाई की बैठक रविवार को कस्बे के शिव सी.से. स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मनोज गुंसाई, ग्रामीण अध्यक्ष ओमप्रकाश भास्कर, आरटीई प्रभारी सहीराम जाखड़ ने सामूहिक रूप से की। बैठक में अतिथि रूप में मौजूद सेवा के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू ने सरकार व शिक्षा विभाग पर गेर सरकारी विद्यालयों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया एवं इसे बर्दाश्त नहीं करते हुए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। भादू ने सरकार द्वारा पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रूप में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से 40 रुपए वसूल करने एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से नहीं लेने, शिविरा पत्रिका के सरकारी स्कूलों से ₹200 व गैर सरकारी स्कूलों से 300 वसूलने, राजश्री योजना के तहत केवल सरकारी स्कूलों पढ़ने पर ही बालिकाओं को लाभ देने, सरकारी महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने एवं आरटीई के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाओं को बंद रखने आदि भेदभाव की जानकारी दी एवं इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। बैठक में सत्र 20-21 में आफलाइन पढ़ाए गए आरटीई के विद्यार्थियों की बकाया फीस भुगतान, वार्षिक परीक्षा के आयोजन, शिक्षा सत्र 22-23 में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश हेतु दिशा निर्देशों पर आदि पर भी चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से आगामी शिक्षा सत्र में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान के लिए शहरी क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुंसाई को एवं ग्रामीण क्षेत्र में नरेन्द्र सिद्ध को प्रभारी बनाया गया। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र की 58 निजी विद्यालयों के संचालकों ने भाग लिया एवं मनीष शर्मा, रामलाल जाखड़, कांतिप्रकाश दर्जी, मोहनलाल मील, श्याम सुंदर आचार्य, विक्रम सिंह, अजय दुबे, अशोक सिंह राठौड़, रेवंतराम ज्याणी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन रामसिंह भादू ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी विद्यालय संचालकों के संगठन सेवा की बैठक में पहुंचें 58 निजी विद्यालय संचालक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार करने के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करते सेवा प्रदेशाध्यक्ष कोड़ाराम भादू।

स्कूल शिक्षा परिवार देगा सोमवार को ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2022। माह के अंतिम रविवार को स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक भी शिवाजी स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में जिला मंत्री प्यारेलाल ढुकिया ने की एवं जिला उपाध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने शिक्षा विभाग द्वारा आए दिन तुगलकी फरमानों से निजी विद्यालय संचालकों को परेशान करने का आरोप लगाया एवं ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने एकजुटता के साथ अन्याय का विरोध करने की बात कही। बैठक में सुरेन्द्र कुमार महावर, बनवारीलाल धेतरवाल, महेंद्र सिंह राठौड़, विनोद बेनीवाल आदि ने भी विचार रखे एवं सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!