May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ से सट कर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में क्षेत्रवासियों को जान-माल का खासा नुकसान झ़ेलना पड़ रहा है। गुरूवार सुबह श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ कि सीमा पर गांव परसनेऊ के पास हाईवे पर तेज स्पीड में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पांच पलटे खाए। राजलदेसर थाने के एएसआई भगवानसिंह ने बताया कि कार सवार सुजानगढ़ से बीकानेर के लिए जा रहे थे। रास्ते में राजलदेसर से परसनेऊ के बीच में स्थित महावीर होटल के पास अचानक हाईवे पर आई गाय को बचाने के लिए कार चालक ने एक साथ ब्रेक लगा दिए। तेज गति में चल रही कार के ब्रेक लगने से कार पलट गई एवं देखते ही देखते पांच पलटे खाए। कार में पांच जने सवार थे एवं सभी को इसमें चोटें आई व एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रही सीकर-बीकानेर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को संभाला एवं टोल एम्बुलैंस व 108 के द्वारा शव व घायलों को राजलदेसर चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में मौके पर ही राजलदेसर निवासी 50 वर्षीय मोतीराम की मौत हो गई एवं घायलावस्था में चिकित्सालय पहुंचते पहुंचते सुजानगढ़ निवासी 46 वर्षीय गिरधारीलाल की भी मौत हो गई। वहीं दो घायलों को गंभीर अवस्था में बीकानेर रैफर किया गया। एक अन्य घायल को रतनगढ़ चिकित्सालय में भेजा गया। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर घोषित होने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि हाईवे पर होने वाले हादसों में घायलों को त्वरित ईलाज मिल सकेगी। लेकिन भवन निर्माण के लिए एमओयू करने वाले दानदाता एवं स्थानीय प्रशासन, सरकार के बीच मिट्टी भराई पर सहमति नहीं बनने के कारण ट्रोमा का निर्माण लटका पड़ा है। हाईवे पर होने वाले इन मौतों की जिम्मेदारी कहीं ना कहीं देखें तो ट्रोमा सेंटर बनने में होने वाली देरी भी है। ऐसे में टाइम्स सहित क्षेत्र के समस्त जागरूक नागरिक ट्रोमा के निर्माण में हो रही देरी के प्रति निर्माताओं एवं प्रशासन से उम्मीद जता रहा है कि जल्द से जल्द ट्रोमा के निर्माण में आ रहे अवरोध को दूर किया जाए जिससे हाईवे पर दम तोड़ती जिंदगियों को नया जीवन दें सके और संभवत किसी घर का उजाला बचाया जा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार, एक की मौके पर ही हुई मौत, एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ दिया दम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

error: Content is protected !!