टोंक में राखी ने किया रोड शो

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 25 अप्रैल, 2019। फिल्म अभिनेत्री राखी सांवत ने शिवसेना के प्रत्याशी मुकेश कुमार महावर के पक्ष में प्रचार किया राखी ने रोड शो में जनता से महावर के पक्ष में मतदान करने की मांग की। राखी घंटाघर पर मालाएं पहना कर स्वागत किया गया।