बीसीसीआई टीम जोधपुर आएगी





श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 25 अप्रैल, 2019। जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में अगले साल होने वाले आईपीएल के मुकाबले कराने के लिए बीसीसीआई टीम जोधपुर आएगी। टीम स्टेडियम का दौरा कर आईपीएल की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने एसएमएस स्टेडियम में बीसीसीआई की टीम सदस्यों से मिले व जोधपुर में आईपीएल की संभावना पर चर्चा की। सीएम के सपने को सच करने के लिए आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी और उनकी टीम इस प्रयास में जुट गई है।