May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का संघर्ष राजस्थान के युवा लंबे समय से कर रहे है और इसी संघर्ष को बुलंदी देने के लिए क्षेत्र के गांव रिड़ी का निवासी युवा लालचंद जाखड़ ने साईकिल पर राजस्थान यात्रा शुरू की है। गांव रिड़ी के एक निजी विद्यालय में अध्यापन कार्य करवाने वाले लालचंद की गुरूवार को इस यात्रा की रवानगी पर विद्यालय के स्टाफ, बच्चों एवं ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। रिड़ी में समारोहपूर्वक रवानगी के इस कार्यक्रम में अतिथि रूप में वरिष्ठ ग्रामीण रामेश्वरलाल जाखड़, किसनाराम शर्मा, गोपालनाथ बलिहारा, रामरतन सिद्ध, भगवाननाथ, मामराजनाथ, पूरनाथ सिद्ध, विक्रम सिंह, अशोक सिंह, कुलदीप सिंह सहित कई जनों ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शाला प्रधानाचार्य सांवरमल शर्मा, निदेशक सुमेर सिंह शेखावत एवं अध्यापक राधेश्याम, महेंद्र सिंह, लालचंद, सुशील ,भागीरथ, प्रीतम आदि ने भी लालचंद जाखड़ एवं विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन किया एवं यात्रा की सफलता के लिए कामनाएं की। गांव रिड़ी में अभिनंदन के बाद दोपहर 1 बजे रवाना हुआ युवा शाम करीब 4.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। यहां पर घूमचक्कर पर विभिन्न संगठनों ने उसका अभिनंदन किया एवं यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। कस्बे के घूमचक्कर पर किसान यूनीयन अध्यक्ष पूनमचंद नैण, राजेश दातवानी, कृष्ण सिंह राजपुरोहित, अशोक चौधरी, गोपी पुनिया, मोहम्मद आरिफ, राधेश्याम, पिंटू, राजेन्द्रसिंह शेखावत, अजय कुमार सैनी, नितिन मोदी सहित कई युवाओं ने माल्यार्पण किया। लालचंद ने टाईम्स को बताया कि अध्यापन कार्य के दौरान बच्चों के साथ होने वाले संवाद एवं उनके समझने में होने वाली दिक्कतों के कारण अपनी लोकभाषा का महत्व समझा एवं प्रदेश के सभी राज्यों की लोकभाषा को मान्यता की तर्ज पर राजस्थानी को भी मान्यता दिलवाने के संघर्ष को जन जन में जगाने के लक्ष्य से यात्रा शुरू की है। यात्रा के तहत राज्य के सभी 50 जिलों में पहुंचा जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान का संदेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तिरंगे के साथ रवाना हुई राजस्थान जोड़ो यात्रा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर युवाओं ने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिडी में अभिनंदन समारोह के साथ दी गई विदाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!