May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 8 जुलाई को बीकानेर दौरा करेगें और बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ रोड़ पर नौरगंदेसर के पास से गुजर रहे ग्रीनफिल्ड़ हाईवे पर बने हुए रेस्ट एरिया में जनसभा को संबोधित करेगें। इस मौके पर मोदी बीकानेर में विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेगें। केन्द्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मोदी ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। विदित रहे कि 20868 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह 1316 किलामीटर लंबा 6 लेन हाईवे पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर को सीधा जोड़ेगा। मोदी द्वारा इस हाईवे के अलावा भारतमाला योजना के तहत रायसिंहनगर-अनूपगढ़-पूगल तक 860.26 करोड़ की लागत से 162.46 किलोमीटर सड़क एवं खाजूवाला-पूगल-बाप तक 895 करोड़ की लागत से 212 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यहीं पर से ही पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक 26000 करोड़ की लागत से 1300 किलोमीटर लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!